Posts

होम सिक्‍योरिटी अलार्म व सिक्‍योरिटी सिस्‍टम क्‍या है? सिक्‍योरिटी अलार्म- सिक्‍योरिटी अलार्म एक ऐसा सिस्‍तम है , जो किसी बिल्डिंग या अन्‍य एरिया में होन वाली चोरी , घुसपैठ , अतिक्रमण और अनाधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए बनाया गया है। सिक्‍योरिटी अलार्म का उपयोग विभिन्‍न जगहों जैसे कि निवास स्‍थान , व्‍यवासायिक , औद्दोगिक क्षेत्र में होता है। ये सम्‍पत्ति को चोरी होने , उसको नुकसान होने के साथ - साथ ही व्‍यक्तिगत सुरक्षा के लिए भी बहुत उपयोगी होता है। सक्यिोरिटी अलार्म रजिडेंसियल व कॉमर्सियल एरिया में चारियों को कम करने में बहुत उपयोगी साबित होता है। ये एक कार अलार्म के जैसे ही काम करता है , जैसे कार अलार्म से आपके कार और उसके समान की सुरक्षा होती है , उसी प्रकार सिक्‍योरिटी अलार्म से आपके घर व बिज़नेस की सुरक्षा होती है। इसका उपयोग बैंको व जेलों में भी किया जाता है। कुछ अलार्म का एक ही उद्दशय होता है , चोरी हाने से रोकना। जबकि कुछ अलार्म सिस्‍टम का निर्माण चोरी के साथ साथ अन्‍य सुरक्षा जैसे आग से हाने वाली घटनाओं से बचाने के लिए भी किया जाता है। जबकि कुछ अलार्म ऐसे भी होते